मेदिनीपुर क्विज सेंटर के शिविर में 7 महिलाओं सहित कुल 46 लोगों ने किया रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। मेदिनीपुर क्विज सेंटर द्वारा आयोजित भोलानाथ पति स्मृति रक्तदान शिविर में 46 लोगों ने रक्तदान किया। यह शिविर पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांशकुड़ा सुपर स्पेशलिटी ब्लड सेंटर में आयोजित किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य गर्मियों के मौसम में रक्त की कमी को पूरा करना था। शिविर में 7 महिलाओं सहित कुल 46 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा उपहार स्वरूप दिया गया।

इस अवसर पर मेदिनीपुर क्विज सेंटर के सदस्यों के अलावा अन्य कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे, जिनमें अरुणांशु प्रधान, दिगंत मान्ना, देवशीष जाना, शोभन लाल शाश्मल, अंजन कुमार मंडल, शांतनु चक्रवर्ती, कार्तिक सामंत, सुमंत सी, समर माईती, दिव्येंदु सामंत आदि शामिल थे।

शिविर के आयोजकों में क्विज सेंटर के सचिव सुजन बेरा, अध्यक्ष रिंकू चक्रवर्ती आदि शामिल थे। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।

मेदिनीपुर क्विज सेंटर का अगला रक्तदान शिविर 6 अप्रैल को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

ताजा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − two =