कोलकाता। आज रवींद्र जयंती के अवसर पर आम से लेकर खास लोगों ने, सरकारी – गैर सरकारी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं ने अपने अपने तरीके से नोबल पुरस्कार विजेता विश्व कवि रवीन्द्रनाथ की जयंती मनाई। इन सबके बीच एक रवींद्र जयंती ऐसी भी दिखी जो उत्तर कोलकाता के बारानगर इलाके में बरबस ही लोगों का ध्यान आकर्षित किया। यह रवींद्र जयंती मनाई गई एक साइकिल दुकान के मालिक द्वारा अपनी दुकान पर। इस दुकान के मालिक प्रणब लाहिड़ी हैं। कविगुरु रवीन्द्रनाथ इनके तन मन में रचे बसे हैं।

जीविकोपार्जन हेतु अपने पैतृक व्यवसाय के रूप में साइकिल की दुकान चलाते हुए प्रति वर्ष ये अपनी दुकान पर नियत तिथि पर ही बांग्ला कैलेंडर के अनुसार 25 से बैसाख श्रद्धापूर्वक मनाते हैं। इस आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ ही साथ अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद हुए। सबसे अच्छी बात यह लगी की अपने ग्राहकों से बोलते बतियाते हुए आज प्रणव बाबू रवींद्रमय लग रहे थे । प्रणव जी को मन्ना डे और लता मंगेशकर जैसी शख्सियतों का भी सानिध्य प्राप्त रहा है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − ten =