A lone warrior, a dangerous cyber mafia in front of him! Who will win this battle?

एक अकेला योद्धा, सामने खतरनाक साइबर माफिया! कौन जीतेगा ये जंग?

  • सोनू सूद की जासूसी थ्रिलर ‘फतेह’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर स्टार गोल्ड पर पर 22 जून रात 8 बजे

मुंबई (अनिल बेदाग) : सोनू सूद की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘फतेह’ अब टीवी पर आने वाली है। ये फिल्म पहली बार पूरी दुनिया में दिखेगी 22 जून, रविवार को रात 8 बजे सिर्फ स्टार गोल्ड पर।

‘फतेह’ की कहानी है फतेह सिंह की जो एक भूतपूर्व स्पेशल ऑप्स ऑफिसर है। जब एक मासूम लड़की को साइबर क्राइम गैंग अगवा कर लेता है, तो वो फिर से अपने जूते पहनता है और निकल पड़ता है एक मिशन पर। ये बचाव की कोशिश जल्द ही एक बड़ी जंग बन जाती है डिजिटल दुनिया के खतरनाक अपराधियों के खिलाफ।

सोनू सूद ने कहा,”मैं हमेशा से जानता था कि अगर कभी फिल्म बनाऊंगा, तो पहली फिल्म एक्शन पर ही होगी। Fateh में इंटरनेशनल लेवल का एक्शन है, लेकिन बहुत देसी अंदाज़ में। हर फाइट के पीछे एक मकसद है – सिर्फ दिखावे के लिए एक्शन नहीं है।”

अपने किरदार के बारे में सोनू सूद ने कहा, “मेरे करियर में बहुत कम रोल ऐसे आए जो फिज़िकल और इमोशनल दोनों लेवल पर मुझे चुनौती दें। फतेह सिंह एक ऐसा ही किरदार है जो बुराई से लड़ेगा और अपनों के लिए जान भी देगा। 

शिव ज्योति राजपूत ने कहा,”फतेह” सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, ये एक सच्चाई भी दिखाती है साइबर क्राइम की, जो आज हर जगह फैल रहा है। मेरा किरदार इसी से जूझता है। गाँव हो या शहर, आज हर कोई डिजिटल दुनिया में है, और वहीं से शुरू होती है असली परेशानी। मैं खुद 22 जून को स्टार गोल्ड पर ये फिल्म ज़रूर देखूंगी, पॉपकॉर्न के साथ.”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 9 =