
मालदा / बाराबंकी : पश्चिम बंगाल के मालदा से रोहतक जा रहे मजदूर राजकुमार साव (44) की ट्रेन से गिर जाने के कारण मौत हो गई। ट्रेन से गिरने के बाद उसने बहते खून को रोकने के लिए अपनी पैंट फाड़कर पट्टी बांधी थी। रात के अंधेरे में लहूलुहान हालत में वह किसी तरह ट्रैक से करीब 500 मीटर दूर हाईवे तक भी पहुंचा।
इस दौरान उसने वहां मौजूद ग्रामीणों से मदद मांगने की कोशिश भी की लेकिन किसी को उसकी भाषा समझ नहीं आई। समय पर इलाज न मिल पाने के कारण कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर सफेदाबाद के पास शव को देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पूछताछ में क्षेत्र के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि रात में यह व्यक्ति करीब 500 मीटर दूर ट्रेन से गिरा था।
शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान मालदा जिले के गाजोल थाना क्षेत्र के तुलसीरांगा निवासी राजकुमार साव के रूप में हुई। बुधवार शाम मृतक का पुत्र छुट्टन साव और भाई बप्पी साव ने शव की पहचान की। वह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।