A huge procession was taken out in Matiabruz on the occasion of Shri Hanuman's birth anniversary

श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मटियाब्रूज निकली विराट शोभायात्रा

कोलकाता, (Kolkata) : गार्डनरिच शिवाय फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मटियाब्रूज के ब्रम्हासमाज लेन शिव मंदिर से टी.जी रोड मैला डिपो हनुमान मंदिर तक एक विराट शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों हजार श्रद्धालू महिला पुरुष बच्चे सभी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश भाजपा नेता एवं कोलकाता नगर निगम वार्ड नंबर  50 के भाजपा पार्षद श्री सजल घोष जी, प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता श्री राकेश सिंह जी,महेशतला वार्ड नंबर 01 के पार्षद श्री सत्येंद्र सिंह जी, समाज सेवी हरिमोहन सिंह जी,भाजपा नेता राजश्री लहरि समेत अन्य कई विशेष अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजक गार्डनरिच शिवाय फाउंडेशन के हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम प्रभारी श्री राकेश वर्मा ने बताया कि पिछले 11 वर्षो से यह कार्यक्रम मटियाब्रूज इलाके में शांतिपूर्ण होता आया है।

आगे भी ऐसे ही और भी भव्य तरीके से यह कार्यक्रम होगा मौके पर  उपस्थित शिवाय फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रूपेश साव जी,कार्यक्रम सह-प्रभारी शत्रुघ्न सिंह, एवं अभिषेक सिंह जी ने हमे बताया कि प्रतिवर्ष वर्ष यह शोभायात्रा गार्डनरिच मटियाब्रूज के सनातनी भाईयों एवं बहनो के सहयोग से ही यह संभव हो पाता है।

उन्होंने बताया कि गार्डनरिच मटियाब्रूज इलाके में सभी धर्मों के त्योहार और उत्सव को शांतिपूर्ण प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाता है और आगे भी इसी तरह मनाया जायेगा।

A huge procession was taken out in Matiabruz on the occasion of Shri Hanuman's birth anniversary

उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन एवं सहयोगी संस्था गार्डनरिच महानगर जनकल्याण सेवा समिति के सभी सदस्यो का भी धन्यावाद किया जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाते हुये कार्यक्रम को सफल बनाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − ten =