काली दास पाण्डेय, मुम्बई । मायानगरी मुम्बई अपनी नाइट लाइफ़ के लिए जानी जाती है। मुम्बई की सबसे खास और सेंटर लोकेशन लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट में स्थित एक एक्सकलुसिव नाइट क्लब ‘द एम्फ’ का उद्घाटन पिछले दिनों बॉलीवुड के ढेर सारे सेलेब्रिटी गेस्ट्स की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बॉलीवुड की चर्चित शख्सियत हेमा चौधरी के इस एक्सकलुसिव नाइट क्लब की ग्रैंड ओपनिंग के अवसर पर मुकेश त्यागी, अंकिता पटेल, आद्या सिंह, विनी राणा, अर्शी खान, पायल घोष, गहना वशिष्ठ के अलावा बॉलीवुड के गणमान्य व्यक्तियों ने हेमा चौधरी को नए वर्ष के अवसर पर इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

वहीं हेमा चौधरी ने यहां आए सभी अतिथियों का दिल से आभार व्यक्त किया। म्युज़िक वीडियो ‘तेज़ धार’ के कारण हाल ही में चर्चा में आई सिंगर और ऎक्ट्रेस अनुपम शुक्ला ने हेमा चौधरी को इस नाइट क्लब के लिए खूब सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि अंधेरी वेस्ट लोखंडवाला की प्राइम लोकेशन में स्थित यह नाइट क्लब पार्टी करने वालों के लिए एक शानदार तोहफा है।

यहाँ आते ही मुझे सकारात्मक और खुशगवार एहसास हुआ। यहां का डांस फ्लोर पर पार्टी करने का अपना मजा है। एक्ट्रेस अर्शी खान ने कहा कि यहां का माहौल मुझे काफी पॉज़िटिव लगा और मुझे उम्मीद है कि नए साल के अवसर पर लांच हुए इस नाइट क्लब की लोकप्रियता दिनप्रतिदिन बढ़ेगी।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here