तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर की धरती पर दीपवृत्त की उजास में “मेदिनीपुर फार्मा मैनेजर वेलफेयर ट्रस्ट” द्वारा आयोजित विजया सम्मिलनी का आयोजन एक यादगार सांस्कृतिक उत्सव बन उठा।
ऐतिहासिक विद्यसागर स्मृति मंदिर सभागृह में जब प्रदीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ, तो पूरा वातावरण मंगलमय प्रकाश से नहा उठा।संगठन के सदस्य, उनके परिवारजन और अतिथि कलाकारों ने कविता, संगीत और नृत्य की रंगीन छटा बिखेरते हुए सभागार को जीवंत कर दिया।
लगभग डेढ़ सौ संस्कृति-प्रेमियों की उपस्थिति में यह शाम सौहार्द, सृजन और स्नेह के रंगों में रंग उठी।इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सुजीत विश्वास, सचिव तन्मय चक्रवर्ती, संयुक्त कोषाध्यक्ष स्वरूप घोष और ओपू पड़िया सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

सचिव तन्मय चक्रवर्ती ने बताया कि 2024 में संगठन की नींव इस उद्देश्य से रखी गई थी कि सभी सदस्य एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ रहें और समाजसेवा के कार्यों को गति दें। सरकारी पंजीकरण पूर्ण होने के बाद संगठन अब और सशक्त रूप से सक्रिय है।
उन्होंने कहा कि अधिकतर सदस्य निजी औषधि कंपनियों में कार्यरत हैं और कार्य कारणवश अक्सर घर से बाहर रहते हैं। यदि किसी सदस्य के परिवार पर कोई विपत्ति आती है, तो अन्य सदस्य तत्परता से उसकी सहायता करते हैं।
इसके साथ ही जो सदस्य किसी कारण अपनी नौकरी खो देते हैं, उनके आर्थिक संकट के लिए संगठन ने सामूहिक कोष स्थापित किया है जिससे समय पर सहायता मिल सके।
सक्रिय सदस्य अतनु नाग ने बताया कि संगठन पहले ही रक्तदान शिविर आयोजित कर सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत कर चुका है। आगे शीत वस्त्र वितरण, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर और निर्धन विद्यार्थियों के लिए शिक्षण सामग्री जैसी योजनाएँ भी कार्यान्वित की जाएँगी।
यह ट्रस्ट परस्पर सहयोग, संवेदना और समाज सेवा के उजाले से मेदिनीपुर के सामाजिक ताने-बाने को और मजबूत करने में जुटा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



