जंगल महल : चरम पर रही राजनीतिक सरगर्मियां, दिग्गजों ने बहाया पसीना

 तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे और पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी के पाला बदल की संभावना के मद्देनजर जंगल महल में राजनीतिक सरगर्मियां गुरूवार को चरम पर रही । एक ओर जहां भाजपा की ओर से तैयारियों पर जोर रहा वहीं दुआरे सरकार और बंग ध्वनि यात्रा में तृणमूल कांग्रेस नेता पसीना बहाते रहे खड़गपुर तहसील के पिंगला ब्लाक के खिराई , घोड़ामारा तथा बालेश्वरपुर इलाके में बंग ध्वनि यात्रा के तहत स्थानीय विधायक और राज्य के जन स्वास्थ्य कारीगरी और पर्यावरण मंत्री सोमेन महापात्र ने लोगों के बीच सरकार के रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया । दूसरी ओर सबंग की विधायक गीता रानी भुइयां सहयोगियों को साथ लेकर तीसरे दिन भी बंग ध्वनि यात्रा के बहाने जनसंपर्क में जुटी रही।

स्थानीय अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत के साथ ही उन्होंने मरीजों के बीच फल वितरण किया। इस क्रम में वे अल्पसंख्यक बहुल गांवों में गई और लोगों का हाल – चाल लिया। अभियान का शेष चरण पिंगला के जलचक में पूरा हुआ। इस दौरान यात्रा में शामिल रहे नेताओं में सांसद डॉ. मानस भुइयां, अबु कलाम बख्श , सुकुमार बारिक , मौसमी दास दत्ता,  तरुण मिश्र , अजीत आदक , विधायक प्रतिनिधि बादल बेड़ा तथा चंडी चरण सामंत आदि शामिल रहे। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर भाजपा की ओर से पथसभाओं का सिलसिला जारी रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + seventeen =