कोलकाता। शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है। हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है। हमें सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। इसी संकल्प को आत्मसात कर शिक्षक दिवस के अवसर पर लॉयन्स क्लब कलकत्ता वेस्ट ने शिक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा हेतु मधु प्रसाद, उदय कुमार शर्मा, मनोज कुमार, अराधना चौधरी, अर्चना सिंह, निर्भय कांत दूबे, चंदन दास, देवाशीष रजक, सुबोध प्रसाद, रमेश साव एवं गरिमा मिश्रा को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पधारे ज़िला गवर्नर लायन कनक जी दुगड, भूतपूर्व ज़िला गवर्नर लायन अशोक जी सुराना,भूतपूर्व ज़िला गवर्नर लायन अमित कुमार बोथरा भूतपूर्व ज़िला गवर्नर लायन पवन जी बेरी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अध्यक्ष लॉयन नागेश अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार से बताया। वहीं, सचिव लॉयन प्रशांत माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर लॉयन प्रकाश मुन्दडा ने शिक्षकों के महत्व के बारें में विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर श्री शीतला विद्यालय के सभी बच्चों में स्कूल बैग वितरित किए गये। वहीं, स्कूल के शिक्षकों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। क्लब से नागेश कुमार अग्रवाल, उमा अग्रवाल, प्रकाश मुन्दडा, कुसुम मुन्दडा, श्याम लाहोटी, प्रशान्त माहेश्वरी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।