सिलीगुड़ी। एसएसबी की 41 वीं बटालियन और टुकरियाझार वन विभाग ने गुरुवार रात नक्सलबाड़ी बस स्टैंड से सटे इलाके में संयुक्त अभियान चलाकर पांच हाथी दांत तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम तपन थापा, रिवास प्रधान, प्रभु मुंडा, श्रीयान खेरिया और धर्मदास लोहार है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में तपन थापा बीएसएफ जवान है। जबकि रिवास प्रधान सिक्किम पुलिस में कांस्टेबल है।
गिरफ्तार सभी तस्करों को आगे कि कारवाई के लिए नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए इन पांचों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के पास से 945 ग्राम वजनी हाथी दांत बरामद किया गया है। यह सभी तस्कर भूटान से हाथी दांत की तस्करी कर नक्सलबाड़ी पहुंचा था।