डायमंड हार्बर। दक्षिण 24 परगना के तटीय इलाकों में शार्क शिकार और तस्करी जोरशोर से की जा रही है। यह कारोबार पूरी तरह से अवैध रूप से किया जा रहा है। जिला वन विभाग के अधिकारियों की एक विशेष टीम ने तड़के गुप्त सूचना पर नामखाना के फ्रेजरगंज तट थाना क्षेत्र के बलियारा इलाके में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान 70 टोकरियां जब्त की हैं।
प्रत्येक टोकरे में अर्ध-संसाधित छोटी शार्क थीं। सुंदरबन की विभिन्न नदियों से पकड़ी गईं शार्क को कोलकाता और विदेशों के विभिन्न बाजारों और प्रसिद्ध रेस्तरां में तस्करी कर ले जाया जा रहा था। इस अवैध कारोबार में कथित संलिप्तता के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित आकाश दास काकद्वीप के हरिपुर और रंजीत बाग सागर के गोबिंदपुर का रहना वाला है। वन विभाग ने इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश शुरू कर दी है। जिला वन अधिकारी मिलन मंडल ने बताया कि शार्क के शिकार और तस्करी को खत्म करने के लिए इस तरह के ऑपरेशन लगातार चलाए जाएंगे।