कोलकाता। महानगर कोलकाता में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेहाला चौराहे के बाद एक बार फिर स्कूली छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गया है। इस बार हरिदेबपुर में टैक्सी की टक्कर से दूसरी कक्षा का एक छात्र घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल छात्र कालीतला (हरिदेबपुर) के बालाका इलाके में श्री सत्य बालबिहार स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार सुबह वह परिवार के एक सदस्य के साथ स्कूल जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार टैक्सी ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में पहले ठाकुरपुकुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उसे एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। बच्चे के सिर में चोट लगी है।
पिछले शुक्रवार को बेहाला के चौरास्ता इलाके में स्कूल जाते समय मिट्टी से भरी एक बेलगाम लॉरी की चपेट में आने से सौरनिल सरकार नामक कक्षा दूसरी के छात्र की मौत हो गई। घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया था और पुलिस वाहनों में आग लगा दी थी।