तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : एक ही अवसर को अलग-अलग तरीके से भुनाया जा सकता है। कोरोना काल में भी जहां लोगों ने दुर्गा पूजा और दशहरा की खुशियां सशंकित और सतर्क रह कर मनाई, वहीं राजनैतिक संगठनों ने इसका उपयोग जन संपर्क के लिए किया । राजनैतिक दल एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की पूर्व मेदिनीपुर जिला समिति ने दुर्गा पूजा के दौरान जिले में 75 बुक स्टाल लगाए और इसके माध्यम से जनता तक अपने वैचारिक आग्रहों को पहुंचाने की कोशिश की। पार्टी की जिला सचिव अनुरूपा दास के मुताबिक इस दौरान विचारधारा के प्रचार के साथ केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 26 नवंबर को आहूत भारत बंद का भी प्रचार किया गया।
वहीं महा षष्ठी से दशमी तक जिले के पांशकुड़ा, देवलिया, कोलाघाट, मेचेदा, नंदीग्राम, तमलुक, नीमतौड़ी, रामतारक, नोनाकुड़ि, चंडीपुर, हल्दिया, एगरा और रामनगर आदि स्थानों पर बुक स्टाल लगाए गए। इसके माध्यम से राजनैतिक और आंदोलन के संबंध में लोगों को जानकारी देने की कोशिश की गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना से बचाव के बाबत जरूरी सतर्कता बरतते हुए लोगों तक प्रख्यात चिंतक स्व. शिवदास घोष की पुस्तकों समेत कम्युनिस्ट साहित्य लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की।