कोलकाता(Kolkata)। महानगर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में गुरुवार रात बारिश थमने के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
हालांकि एक दिन पहले अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर था और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास। इसकी वजह थी कि मंगलवार को सारा दिन और बुधवार को रात भर बारिश होती रही थी।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी बारिश नहीं हुई है जिसकी वजह से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी।