कोलकाता : पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से परेशान है। ऐसे में साल्टलेक सांस्कृतिक संसद की ओर से लगातार 9 वर्षों से आयोजित रावण दहन इस बार भी कोरोना काल के कारण नये अंदाज में। इस बार कोरोनारूपी रावण का दहन किया गया। इस मौके पर दमकल मंत्री सुजीत बोस, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।सरकारी नियमों को मानते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ। रावण दहन धार्मिक आस्था का प्रतिक है और जनभावनाओं को देखते हुए इस कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य सरकार की तरफ से रावण दहन के लिए पहले ही हरी झंडी दे दी थी।
संसद के अध्यक्ष ललित बेरिवाल ने बताया कि दहन हर साल की ही तरह इस बार भी पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। नयी बात जो होगी वह कोविड 19 के नियमों का पालन, जिसे हमारी तरफ से पूरी तरह पालित किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था रहेगी। फीजिकल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। इस आयोजन में ललित बेरिवाल व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका है।