सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगरनिगम के चार वाम पार्षदों ने हिलकार्ड रोड स्थित अनिल विश्वास भवन में पत्रकार वार्ता कर नगरनिगम की नाकामी को लेकर तरह-तरह के आरोप लगाए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में माकपा नेता मुंशी नुरुल इस्लाम और तीन पार्षदों शरदेंदु चक्रवर्ती, मौसमी हाजरा और दीप्ती कर्मकार ने पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप लगाया। नुरुल इस्लाम ने बताया कि मौजूदा निगम-बोर्ड पूरी तरह से विफल हो गया है।
इसके लिए माकपा पार्षदों ने शहरवासियों की विभिन्न समस्यायों के समाधान के लिए संचार के आधुनिक साधनों का सहारा लिया है। शहर के किसी भी हिस्से में कोई भी समस्या होने पर आम लोग वाट्सएप के माध्यम से माकपा पार्षदों को सूचना दे सकते हैं। बाद में इसे नगरनिगम के बोर्ड बैठक में मेयर को अवगत कराकर उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
वार्ड नंबर 42 में नगर स्वास्थ्य केंद्र का मेयर गौतम देव ने किया उद्घाटन
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगरनिगम के वार्ड नंबर 42 में नगर स्वास्थ्य केंद्र का मेयर गौतम देव ने उद्घाटन किया। बुधवार को केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। जानकारी मिली है कि नगर निगम का यह स्वास्थ्य केंद्र वार्ड संख्या 42 के डॉन बोस्को मोड़ पर 28 लाख 57 हजार 671 रुपए की लागत से बनाया गया है।
यहां डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का प्राथमिक उपचार यहां उपलब्ध होगा। इस केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में मेयर गौतम देव के साथ डिप्टी मेयर रंजन सरकार, माणिक दे समेत अन्य मौजूद थे।