तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रक्तदान को देश – समाज में अभियान का रूप दिया जाना चाहिए। बीमार और बुजुर्ग को छोड़ हर किसी को नियमित रक्तदान को आदत बना लेनी चाहिए। पूर्व मेदिनीपुर जिले के हाउर स्थित मालियारा प्राइमरी स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में वक्ताओं ने यह बात कही ।
यह शिविर कॉमरेड पीयूष कांति घोष की स्मृति में आयोजित की गई थी , जिसका आयोजन श्रमिक संगठन एटक , युवा संगठन एआइवाइएफ , छात्र संगठन एआइएसएफ तथा पश्चिम बंग महिला समिति ने संयुक्त रूप से किया था । शिविर में उपस्थित प्रमुख लोगों में विप्लव भट , श्री कांत जाना और निरंजन माईती आदि शामिल रहे ।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि कामरेड घोष जन सरोकार वाले नेता थे , उनकी याद में रक्तदान शिविर के आयोजन से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता था , क्योंकि अपने जीवन काल में वे स्वयं इसे काफी पसंद करते थे ।