कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बार फिर स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही एनवाईएसए कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के तत्कालीन उपनिदेशक नीलाद्री दास को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने उसे गाजियाबाद से पकड़ा है। शनिवार को केंद्रीय एजेंसी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इसी कंपनी को एसएससी ने ओएमआर शीट तैयार करने और जांच करने की जिम्मेवारी सौंपी थी।
गाजियाबाद स्थित इस कंपनी के पते से हजारों की संख्या में ओएमआर शीट बरामद किए गए थे जिससे छेड़छाड़ की गई थी। दोनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिनों की रिमांड पर ले लिया गया है। उल्लेखनीय है कि शांति प्रसाद सिन्हा को पहले भी गिरफ्तार किया गया था।
उन पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अवैध तरीके से रिक्त पद सृजित करने, पैनल रद्द होने के बावजूद नियुक्ति की सिफारिश करने और अवैध नियुक्ति के लिए साजिश रचने के आरोप हैं। पहले गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद अब एक बार फिर उन्हें गैर जमानती धाराओं के तहत हाल ही में दर्ज एफआईआर के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।