नई दिल्ली (KKR vs SRH) : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने थी। हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने मनीष पांडे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाए।
कोलकाता को जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने शुभमन गिल की नाबाद 70 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 18 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। ये केकेआर की इस साल टूर्नामेंट में पहली जीत रही। सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है।
नरेन फिर सस्ते में आउट, राणा की तूफानी पारी
छोटे लक्ष्य का पीछे करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही। विस्फोटक सुनील नरेन (0) इस मैच में भी कोई कमाल नहीं कर सके और पारी के दूसरे ओवर में ही मोहम्मद खलील की गेंद कप्तान डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट हो गए। टीम का स्कोर एक विकेट पर 6 रन हो गया। उनके जाने के बाद हालांकि नीतीश राणा ने आते ही आतिशी बैटिंग शुरू की और महज 13 गेंदों में 6 चौके जड़ते हुए 26 रन ठोक डाले। उनकी पारी का द ऐंड नटराजन ने किया। उन्होंने राणा को साहा के हाथों कैच कराया।