कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके में बीएसएफ ने अभियान चलाकर एक बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ 5 मवेशियों और 1875 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप जब्त किया है। 22/23 सितंबर की मध्यरात्रि में दक्षिण बंगाल बॉर्डर इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों से इसे जब्त किया गया।
बीएसएफ की ओर से एक बयान में बताया गया कि मवेशियों और प्रतिबंधित फेंसिडिल की बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी। बयान के मुताबिक, तस्करी से बचाए गए 5 मवेशियों की कीमत 21,924 रुपये जबकि 1875 बोतल फेंसिडिल की कीमत 3,18,169 रुपये आंकी की गई है।
इनमें मालदा जिले में बीएसएफ की सीमा चौकी निमतिता इलाके से 78वीं बटालियन के जवानों ने तस्करों के इरादों को नाकाम करते हुए 2 मवेशियों के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को उस वक्त पकड़ा जब वह गंगा नदी के माध्यम से खराब मौसम का लाभ उठाकर तस्करी की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए तस्कर का नाम आलम शेख है। वह बांग्लादेश के चपाईनवाबगंज जिला अंतर्गत शिवगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।