काव्यांजलि से दी दिवंगत कलमकार को श्रद्धांजलि

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। खड़गपुर पुस्तक मेला 2023 के कवि सम्मेलन में स्वर्गीय मंगला प्रसाद राय की स्मृति सभा का आयोजन किया गया। जंगल महल के प्रख्यात पत्रकार एवं बांग्ला साप्ताहिक ‘विप्लवी संवाद दर्पण’ के संस्थापक-संपादक स्वर्गीय मंगला प्रसाद राय की याद में यह स्मृति सभा गौतम चौबे मंच पर अनेक लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। स्व. मंगला प्रसाद राय के चित्र पर बड़ी संख्या में उनके चाहने वालों ने माल्यार्पण किया। उनकी स्मृति में सजाए गए मंच पर सबसे पहले एक मिनट का मौन रखा गया।

इस अवसर पर विप्लवी संवाद दर्पण समाचार पत्र की ओर से मंगला प्रसाद राय के छोटे पुत्र विवेकानंद राय, प्रख्यात साहित्यकार सुनील मांझी एवं पत्रिका के प्रबंधक पिंटू छाबरी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में कवि एवं लेखक देवाशीष खाटुआ ने मंगला प्रसाद की स्मृति को समर्पित कविता पाठ किया। दो प्रमुख कवियों और लेखकों सुनील माझी और भावेश बसु, प्रमुख समाजसेवी दीपक कुमार दासगुप्ता ने भी इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की।

राखोहरि पाल, पशुपति भुइयां, निमाई सिंह, विश्वजीत कर, बिभु कानूनगो, श्रावणी घोराई, अरूप कुमार गोस्वामी तथा दिलीप बसाक सहित कई प्रतिष्ठित कवियों, लेखकों और गुणीजनों की उपस्थिति के साथ स्मरणोत्सव समारोह असाधारण महत्व का हो गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि 8 जनवरी रविवार को मंगला प्रसाद रॉय का 78वां जन्मदिन है। हम उनकी आने वाली पुस्तक का कवर प्रकाशित कर रहे हैं। शायद भगवान दिवंगत रॉय से काफ़ी प्यार करते हैँ और उनसे अत्यधिक लगाव था। इसीलिए आपको समय से पहले अपने पास बुला लिया। लेकिन हम भी आपको बहुत याद करते हैं। स्वर्ग में आपको जन्मदिन की बधाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + four =