धन प्रदायक उपाय!

वाराणसी । जाने-अनजाने हम अपने दैनिक जीवन में बहुत सारी गलतियां करते रहते हैं जिसके चलते हमारी जीवन में बहुत सारी समस्याएं और बाधाएं आती रहती है। नीचे दिए गए इन नियमों का पालन कर घर, दुकान, कार्यालय में खुशहाली लाएं।

* घर में बंद पडी घडी भाग्य को अवरुद्ध करती है बंद घड़ी न रखे।
* पूजा स्थल में सुबह शाम दीपक जलाना सौभाग्य वर्धक है।
* पलंग के नीचे सामान या चप्पल रखने से ऊर्जा का बहाव अधिक होता है।
* ऑफिस में पीठ के पीछे पुस्तक की अलमारी न रखे।
* मुकदमे या विवाह से संबंघित फाईल तिजोरी या लॉकर में न रखे।

* पूजा स्थल के उपर कोई भी वस्तु न रखे।
* पूर्वज के चित्र पूजा कक्ष में रखने से घर में क्लेश एवं रोग होता है।
* घर में पूर्वज के चित्र नैऋत्य कोने या पश्चिम में रखे।
* प्रस्थान के वक्त जुत्ते-चप्पल का नाम लेना अशुभ है।
टूटा हुआ दर्पण (आयना) घर में न रखे।

* बेड रुम में डबल बेड पर दो अलग-अलग गद्दे रखने से तनाव एवं दंपति में दरार पडती है।
* बीम के नीचे डाईनींग टेबल रखने से उधार रकम वापस नही आती।
* शयन कक्ष में जल तथा दर्पण अशुभ है।
* छत पर उल्टा मटका रखने से राहु ग्रह कुपित होता है परेशानी आती है।
* भारी अलमारी या फर्नीचर घर में दक्षिण या पश्चिम में रखे।

* शयनकक्ष, रसोई गृह एवं भोजन कक्ष बीम रहित होना चाहिए।
* तेजस्वी संतान प्राप्ति के इच्छुक दंपत्ति को एक थाली में भोजन नही करना।
* उत्तर या पूर्व दिशा की ओर तिजोरी का पल्ला खुलना सबसे उत्तम हैI
* किसी भी कक्ष या शयन कक्ष में दरवाजे के पीछे कपडे आदि कुछ भी लटकाना नही चाहीये।
* सीढीयों के नीचे बैठकर कोइ भी काम न करे।

* मुकदमा–विवाद या झगड़े के कागजात उत्तर, पूर्व या ईशान दिशा में रखने से फैसले जल्दी आते है।
* शयन कक्ष में जूठे बर्तन रखने से कारोबार में कमी आती है और कर्ज बढता है।
* ईशान कोने में कचरा जमा होता है, तो शत्रु वृद्धि होती है।
* उपहार में आये चाकु, कैंची आदि न रखे न ही किसी को उपहार में दे।
* एक ही लाईन में तीन व्यक्ति का फोटो न रखे।

* इशान कोने में वजन रखना अशुभ है एवं नैऋत्यमें जितना भार हो उतना अच्छा है।
* रसोई घर में पूजा स्थान रखने से गृह स्वामी धोखा खाता है।
* दो अंगुली से पकडकर नोट लेना अशुभ है, लेन-देन पांचो अंगुलीओ से करनी चाहिए।
* हमेशा शिकायत करने से या रोने से घर में हानिकारक नकारात्मक उर्जा पैदा होती है।
* घरकी देहली के अंदर खडे रहकर दान देना चाहिये।

* स्नान किए बिना कार्यालय या दुकान नही जाना चाहिए।
* पितरों की फोटो आदि को दक्षिण दिवार पर लगाना चाहिए।
* किसी भी शुभ पुष्य योग में पिसी गई हल्दी में गंगा-जल मिलाकर मुख्य द्वार के दोनो तरफ ॐ बनाने से अनर्थ संभावना समाप्त हो जाती हैI
* घरमें बिल्ली का विष्टा करना शुभ सुचक है।

* ईशान या उत्तर में तुलसी का पौधा लगाने से उधारी दूर होती है।
* धन प्राप्त करना हो तो दरवाजो को पैर से खोल-बंध न करे।
* बुधवार को पैसे, पुस्तक, स्कुटर, पंखे आदि कुछ भी उधार देना नही चाहिये।
* दो दर्पण आमने सामने नही रखने चाहिये।
* नूतन घर में पुराना झाडु ले जाना अशुभ है।
*घर में चमगादडो का मंडराना या वास करना महा अशुभ कारक है।

ज्योतिर्विद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 1 =