हावड़ा । नवरात्रि के पावन मास में आज महाषष्टी के अवसर पर “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” को ध्यान में रखते हुए “परशुराम-सेना” के तत्वावधान में मीनू गुप्ता के सौजन्य से 151 बालिकाओं में सहायक पाठ्य सामग्री एवं अल्पाहार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। हावड़ा के बनबिहारी बोस रोड स्थित ज्ञानपीठ विद्यालय के प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे भृगुनाथ पाठक, मीनू गुप्ता, बबीता पाठक, सुजाता पांडे, नेहा, प्रियंका साव, नंदिनी, राकेश गुप्ता, सोनी, रीना आदि। कार्यक्रम के सफल आयोजन में परशुराम सेना के महासचिव संतोष तिवारी की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर बालिकाओं में शिक्षण सामग्री वितरण का कार्यक्रम शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करता है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बालक-बालिकाओं को जो आज इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उन सभी को जीवन में शिक्षा का महत्व समझाते हुए दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी।