सीबीआई ने पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय की तलाशी ली

कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के तहत राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय की तलाशी ली। एक सीबीआई अधिकारी ने बताया कि एजेंसी के जांच दली ने डाटा विशेषज्ञ के साथ यहां बोर्ड के कार्यालय पर छापा मारा और कई दस्तावेज जब्त किये। दिन में उससे पहले कलकत्ता उच्च नयायालय की एक खंडपीठ ने एकल पीठ के एक आदेश को बरकरार रखा।

एकल पीठ ने सीबीआई को सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच का आदेश दिया था।अधिकारी ने कहा कि जब्त दस्तावेज जांच के लिए प्रासंगिक हो सकते हैं । इस जांच में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक मानिक भट्टाचार्य पर भी सीबीआई की नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 9 =