खड़गपुर : कोरोना कोहराम के बीच सीबीएसई की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय सालुआ के अत्युत्कृष्ट प्रदर्शन से खड़गपुर अंचल मे खुशी की लहर है बच्चे, अभिभावक एवं शिक्षक एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 73 बच्चे शामिल हुए, जिनमें 10 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वहीं दसवीं की परीक्षा में शामिल 77 में 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
साहिल गोन्देधेकर 94.6 प्रतिशत अंक के साथ विज्ञान संकाय में, श्रेया सिकदर 94.6 प्रतिशत अंक के साथ एवं मानविकी संकाय में एवं राकेश शर्मा 87.4 प्रतिशत के साथ वाणिज्य संकाय में अव्वल हुए हैं। दसवीं में सुमन महापात्रा ने शानदार 96.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर अंचल का गौरव बढ़ाया है।