कोलकाता। बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें अगले महीने से जेड-प्लस सुरक्षा मिलेगी। अब तक उन्हें जेड-श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है। पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के साथ विभिन्न सरकारी पदों से इस्तीफा दे दिया और राज्य सरकार की ओर से दी गई सुरक्षा लौटा दी थी। इसके बाद बीजेपी में शामिल होने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी को जेड-श्रेणी की सुरक्षा दी थी। उन्हें बुलेट प्रूफ कार भी दी गई है।
इस बीच, बीजेपी (BJP) ने बीरभूम नरसंहार (Birbhum Violence) के खिलाफ सोमवार को महाजुलूस निकालने का ऐलान किया है। यह महाजुलूस बेलिंगटन से रानी रासमनि रोड तक जाएगा। शनिवार से शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में रामपुरहाट ब्लॉक के पास धरना दिया गया। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था। तरह-तरह के उनके कार्यक्रमों में व्यवधान डाला गया थाय कोलकाता में तो उन्हें घेर कर विरोध प्रदर्शन व काले झंडे तक दिखाए गए थे। इसके बाद अब केंद्र सरकार ने शुभेंदु की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।