हावड़ा। वसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं। हावड़ा मैदान के 33 नंबर चिंतामणि दे रोड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया है। इस साल बच्चों ने गुफा के रूप में पंडाल का निर्माण किया एवं दीवारों पर चित्रांकन कर “जीवन में शिक्षा के महत्त्व” को दर्शाया। मौके पर वार्ड 18 की पूर्व पार्षद एवं पूर्व एमएमआईसी सीमा रानी नस्कर, वार्ड 29 के पूर्व पार्षद शैलेश राय तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
इस पूजा पंडाल की स्थानीय लोगों ने बहुत सराहना की। इस पंडाल को बनाने में जुगल मूंधड़ा, निकुंज मूंधड़ा, सोनू शर्मा, दीपक शर्मा, मुकेश शर्मा, सविता मल्होत्रा, प्रेरणा मल्होत्रा, विनय पांडे, अच्छादित्य वर्मा, सोनिया श्रीवास्तव, कनक चमरिया, रूपल चमरिया, मोहित चमरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही हावड़ा शिक्षा निकेतन, श्री ज्ञानपीठ जूनियर हाई स्कूल, नवयुवक बालक संघ में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था।