कोलकाता। सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई ख़बर वायरल होती ही रहती है। अब महानगर कोलकाता की विरासत ट्राम को लेकर एक ख़बर वायरल हुई है। दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की पहचान ट्राम के साथ है। मगर अब ट्राम इतिहास ही रह गया है। आज भले ही कोलकता वासी ट्राम का इस्तेमाल नहीं करते हैं, मगर सरकार इसे इतिहास नहीं बनने देना चाहती है। कोलकता के ट्राम को एक रेस्टोरेंट के रूप में विकसित किया गया है।पश्चिम बंगाल सरकार ने एक ट्राम कोच को 20 सीटर रेस्टोरेंट में बदला है।
कभी 19वीं शताब्दी में ट्राम के जरिए कोलकतावासी सफ़र का आनंद लेते थे। आज भले ही लोग इस पर सफ़र नहीं करते हैं, मगर पश्चिम बंगाल सरकार इसे इतिहास नहीं बनने देना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, रोज दोपहर 12 बजे से रात के 9 बजे तक ये ट्राम रेस्टोरेंट खुला रहेगा। ट्राम रेस्टोरेंट के आस-पास की जगह को पुराने कोलकाता का लुक दिया गया है। ग्राहकों को यहां पुराने कोलकाता की फ़ील आएगी। लैम्प पोस्ट्स पर पुरानी फ़िल्मों के पोस्टर लगाए गए हैं और पिलर्स पर कार्टून बनाए गए हैं।