मैनचेस्टर। क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोबारा उसी मैनचेस्टर युनाइटेड के लिये खेलेंगे जिस टीम ने उन्हें फुटबॉल का वैश्विक सुपरस्टार बनाया था। विश्व फुटबॉल जगत को चौकाने वाले अनुबंध के तहत रोनाल्डो की मैनचेस्टर युनाइटेड में वापसी तय हुई ।इससे एक दिन पहले उन्होंने युवेंटस को बता दिया था कि अब वह इस इतालवी क्लब के लिये और नहीं खेलेंगे। युनाइटेड ने ट्वीट किया ,‘‘वेलकम बैक क्रिस्टियानो।’’ इसके कुछ मिनट के भीतर ही क्लब की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई।
रोनाल्डो ने पहली बार 2003 में स्पोर्टिंग लिस्बन से युनाइटेड के लिये करार किया था जब वह 17 साल के थे । अगले छह साल में उन्होंने 292 मैचों में 118 गोल दागे और दुनिया के सबसे खतरनाक स्ट्राइकरों में शुमार किये जाने लगे। उन्होंने पांच में से पहला फीफा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार तभी जीता था।
रोनाल्डो 17.7 मिलियन डॉलर की फीस और 9.4 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त राशि पर आये हैं । इससे ठीक पहले रोनाल्डो के प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ करार खत्म होने पर पेरिस सेंट जर्मेन से जुड़ने का ऐलान किया था। पीएसजी के फॉरवर्ड काइलियान एमबाप्पे अब रीयाल मैड्रिड के लिये खेलेंगे।