कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और पड़ोस के जिले की 550 दुर्गा पूजा समितियों के सामूहिक मंच ‘फोरम फॉर दुर्गोत्सव’ ने अपनी सदस्य समितियों का आह्वान किया कि वे कोविड-19 महामारी के चलते अपने दुर्गापूजा पंड़ालों को पूरे दिन के लिए श्रद्धालुओं के लिए खुले रखें न कि केवल शाम के समय के लिए। मंच ने सबसे पहले जुलाई में दिशानिर्देश जारी कर कहा था कि शाम की भीड़ से बचने के लिए लोगों को सुबह से ही पंडालों में दर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
मंच में शामिल प्रमुख समितियों में से एक समाजसेवी संघ के सदस्य ने कहा, ‘‘ हम भीड़ का समान विभाजन चाहते हैं ताकि दुर्गा पूजा के उत्सव और कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच संतुलन बना रह सके। उन्होंने कहा कि सबसे अहम पूर्व शर्त यह है कि सभी सदस्य और पूजा में अहम कार्य करने वाले जैसे बिजली का काम करने वाले, ढाप वादक, पंडाल सजाने वाले और पुजारी कोविड टीके की दोनों खुराक ले चुके हों। गौरतलब है कि इस साल 12 अक्टूबर से दुर्गापूजा की शुरुआत होगी।