तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर घाटाल मास्टर प्लान रूपायन संग्राम कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक घाटाल स्थित ग्वालापाड़ा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुई। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष डॉ . विकास चंद्र हाजरा तथा संयुक्त सचिव नारायण चंद्र नायक और देवाशीष माईती समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विचार – विमर्श के पश्चात सितंबर के दूसरे सप्ताह में इस मुद्दे पर महकमा शासक और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ग्यापन सौंपने का फैसला लिया गया।
दूसरी ओर इस मुद्दे पर स्मार पत्र एसडीओ के माध्यम से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सिंचाई मंत्री सोमेन महापात्र को ई मेल के माध्यम से भेजा गया।
कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी मांग है कि शिलावती नदी और घाटाल से संबंधित बांधों की अविलंब मरम्मत की जाए। बारिश रुकने के बाद ही तीन किलोमीटर नदी बांध को ऊंचा कर गार्ड वाल का निर्माण किया जाए।