तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मंत्री व खड़गपुर सदर के लंबे समय तक विधायक रहे ग्यानसिंह सोहनपान केवल एक जनप्रतिनिधि व नेता ही नहीं बल्कि महान स्वपनदृष्टा भी थे। अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए उन्होंने कई सपने देखे और अपने जीवन काल में अधिसंख्य पूरे भी किए। खड़गपुर के मलिंचा रोड स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही। यह शिविर पूर्व विधायक सोहनपाल की चतुर्थ मृत्यु वार्षिकी के अवसर पर आयोजित किया गया था।
जिसका आयोजन खड़गपुर टाउन कांग्रेस , यूथ कांग्रेस और छात्र परिषद की ओर से संयुक्त रूप से किया गया था। शिविर से पहले खरीदा स्थित मंदिर तालाब श्मशान घाट पर बने सोहनपाल के स्मारक पर पौर प्रशासक प्रदीप सरकार, टाउन कांग्रेस अध्यक्ष अमल दास समेत अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
जहां टाउन कांग्रेस अध्यक्ष अमल दास , वरिष्ठ नेता शेख हनीफ , मधु कामी , अपर्णा घोष , देवाशीष चौधरी , कालीपद नायक , देवाशीष घोष , आशीष हेम्बर्म , गायत्री भौमिक , तपन बोस , जगदंबा प्रसाद गुप्ता , स्मृति कन्या देवनाथ , अनु श्री बेहरा , टीएमसी टाउन अध्यक्ष रविशंकर पांडेय , प्रदीप सरकार , तुषार मुखर्जी , अमित पांडेय , अमर नाथ चटर्जी , चित्तरंजन मंडल , रीता शर्मा , सबुज घोड़ाई , अमित शर्मा , आलोकेश महापात्र , अरितर्ा दे तथा उज्जवल मुखर्जी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। शिविर में कुल 55 यूनिट रक्तदान हुआ।