ICSE exam. Girls perform better than boys in Bengal

आईसीएसई परीक्षा ।। बंगाल में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर

ICSE Result 2024, कोलकाता। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने सोमवार को 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस साल 10वीं के नतीजे परीक्षा खत्म होने के 37 दिन बाद और 12वीं की परीक्षा खत्म होने के 48 दिन बाद घोषित किए गए। इस साल दोनों परीक्षाओं में राज्य के छात्राओं ने बाजी मारी है।

आईसीएसई और आईएससी में लड़कियों का उत्तीर्ण दर 99.65 प्रतिशत और लड़कों का उत्तीर्ण दर 99.31 प्रतिशत है। 12वीं की परीक्षा में 98.92 प्रतिशत के साथ छात्राएं आगे रहीं। 97.53 फीसदी छात्र ही पास हुए हैं। इस साल राज्य के कुल 426 स्कूलों ने परीक्षा आयोजित की गई थी।

ममता ने दी शुभकामनाएं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आईसीएसई और आईएससी परीक्षा में पास करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। सोमवार दोपहर उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, इस वर्ष की आईसीएसई और आईएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई।

मैं आप सभी को भविष्य में और भी अधिक सफलता की कामना करती हूं। जो लोग आज किसी कारणवश सफल नहीं हो पाए, वे निराश न हों। मुझे पूरा विश्वास है कि आप भविष्य में भी सफल होंगे। सभी को शुभकामनाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =