केशपुर में 81 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। मानवता की सेवा में एक अद्भुत उदाहरण पेश किया पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर के पश्चिम पाकुड़िया जाग्रत प्रदीप संघ ने। संगठन के प्रयासों से संपन्न हुआ 25वां वार्षिक रक्तदान शिविर, जिसने पूरे क्षेत्र को एकता और उत्साह के रंगों से सराबोर कर दिया।

समाज कल्याण के इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, रक्तदातागण और शुभाकांक्षी उपस्थित रहे। इस जीवनदान महायज्ञ में 81 रक्तदाताओं ने अपनी रगों का अमृत अर्पित किया। ग्रामीण अंचल में यह संख्या गौरव का प्रतीक बनी।

रक्त संग्रह की सम्पूर्ण व्यवस्था मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ब्लड सेंटर के सहयोग से संपन्न हुई। कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिष्ठित समाजसेवी पंकज पात्र, कालाचंद दास खाँ, सितांशु घोष सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति।

सभी ने इस रक्‍तदान महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मानवीय कार्य ही समाज की वास्तविक प्रगति का आधार हैं। संघ के सचिव अरुणोदय माईती ने भावपूर्ण स्वर में कहा – “हमारे संगठन की आत्मा समाज सेवा है। पिछले 25 वर्षों से हम रक्‍तदान, वृक्षारोपण और अनेक सेवा-कार्य निरंतर कर रहे हैं, और यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी।”

दिन भर चला यह आयोजन युवा जोश और सहयोग की भावना से भरपूर रहा। प्रत्येक रक्तदाता का स्वागत सम्मान-पत्र और स्नेह-सम्मान से किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों में यह आयोजन प्रेरणा बनकर फैल गया है। सबके मुख से एक ही स्वर उभरा – “ऐसी मानवीय गतिविधियाँ ही समाज में प्रेम, करुणा और एकता के दीप जलाती हैं।”

निस्संदेह, पश्चिम पाकुड़िया जाग्रत प्रदीप संघ ने यह सिद्ध कर दिखाया कि जब सामूहिक सेवा भावना जागती है, तब मानवता अपने सर्वोत्तम रूप में खिल उठती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + four =