फोटो, साभार : गूगल

हावड़ा : राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच कोलकाता के बाद हावड़ा इस जानलेवा बीमारी का गढ़ बनता जा रहा है। राज्य में कोरोना के ग्राफ में सबसे ज्यादा भयावह स्थिति हावड़ा की है। यहां कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। अनलॉक 1.0 के साथ ही कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने राहत की सांस नहीं ली। जिला के करीब 22 वार्डों ने चिंता को और बढ़ा दिया है। सबसे चिंताजनक बात है कि यहां के पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हैं।

जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला में अभी 76 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव है। इनमें हावड़ा कमिश्नरेट के स्टाफ से लेकर शिवपुर व सांतरागाछी थाने के स्टाफ मौजूद है। इसके अलावा 48 स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो गये हैं। इनमें डॉक्टर, नर्स व लेब्रेटरी टेक्निशियन व एम्बुलेंस ड्राइवर शामिल हैं। स्वास्थ विभाग के अनुसार हावड़ा में अब तक 1495 लोग संक्रमित है जबकि 56 लोगों की मौत हो गयी है।

इतने वार्ड रेड जोन में शामिल

अनलॉक 1 की शुरूआत हो गयी है लेकिन हावड़ा के 22 वार्ड हावड़ा के जिला स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम को राहत की सांस लेने ही नहीं दे रहा है। इनमें 1, 3, 4, 5, 7, 10, 11, 15, 17, 19,20, 23, 27, 29, 30, 31, 32, 34, 35, 40, 44,45, 58, 59 व 61 वार्ड शामिल हैं। इसमें मध्य हावड़ा के टिकियापाड़ा, पिलखाना, मल्लिकफाटक आदि इलाके शामिल हैं। डरानेवाली बात तो यह है कि इसमें संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं देखने को मिल रहे हैं। इसमें प्रतिदिन संक्रमण की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि पहले से ही इन वार्डों के कारण ही हावड़ा को रेड जोन इलाका घोषित किया गया था।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here