तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। गर्मी के मौसम में रक्त की कमी को कुछ हद तक पूरा करने और ‘रक्तदान जीवन दान’ के महान उद्देश्य को सामने रखते हुए स्टेट एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजिस्ट्स सर्विस एसोसिएशन ‘साटसा’ की ओर से पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित ‘कृषि भवन’ में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सभी कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य और कृषि विभाग से जुड़े शुभचिंतक शामिल हुए।
मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखाते हुए रक्तदाताओं ने लंबी कतार में खड़े होकर रक्तदान के लिए इंतजार किया। इस शिविर में 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद की अध्यक्ष प्रतिभा रानी माईती, एमकेडीए के चेयरमैन विधायक दीनेन रॉय, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ. गोविंद हलदार, साटसा के राज्य संयुक्त सचिव गौतम मंडल, साटसा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार जाना, जिला सचिव डॉ. अनुप कुमार सामंत और अन्य केंद्रीय और जिला नेता उपस्थित थे।
रक्त संग्रह मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ब्लड सेंटर के अधिकारियों द्वारा किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिभा रानी माईती ने कहा कि हमारे समाज में अभी भी कई लोग आवश्यक रक्त की कमी के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। इस तरह की पहल उस संकट का सामना करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

खड़गपुर के विधायक और एमकेडीए के चेयरमैन दीनेन रॉय ने कहा कि साटसा ने न केवल किसानों को बेहतर तकनीक, बीज और सलाह प्रदान की है, बल्कि इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन करके समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी दिखाई है।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता साटसा पश्चिम मेदिनीपुर के अध्यक्ष संतोष कुमार जाना ने की। उन्होंने कहा कि आज 100 से अधिक रक्तदाता उपस्थित थे, जिनमें से 70 का रक्त लिया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और एक पौधा दिया गया।
आयोजन समिति के सचिव डॉ. अनुप सामंत ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों की जरूरत के समय उनके साथ खड़े होना है और हम भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करेंगे। यह रक्तदान शिविर सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता का एक अद्वितीय उदाहरण है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
