तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर ब्लॉक के केशपुर चक्र अंतर्गत शाँकपुर प्राथमिक विद्यालय में अखिल बंग मेधा अन्वेषण परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एबीपीटी के केशपुर जोनल सचिव अमित कुमार, झेतला शशिभूषण उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद चौधरी, शाँकपुर बरखानिया हाई स्कूल के सहायक प्रधानाध्यापक विष्णुपद दे।
अखिल बंग प्राथमिक शिक्षक समिति के नेता स्नेहाशीष चौधरी, आनंद मोहन मंडल, शेख महिदुल इस्लाम, जयन्त कुमार मंडल, सुजीत कुमार दलवेरा सहित अन्य विशिष्टजन सहित 26 विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित थे।

कुल 60 छात्रों को अच्छे परिणाम के लिए पुरस्कृत किया गया। पूरे समारोह का संचालन शेख महिदुल इस्लाम ने किया। सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर सभा का समापन जयन्त कुमार मंडल ने किया।
वक्ताओं ने कहा कि अखिल बंग प्राथमिक शिक्षक समिति की पहल पर पूरे राज्य में प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए अखिल बंग मेधा अन्वेषण परीक्षा आयोजित की गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
