बंगाल में 12 और लोग कोरोना संक्रमित, 80 लोगों का इलाज जारी

कोलकाता  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 12 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इलाजरत लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 80 हो गई है। राज्य सचिवालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बनर्जी ने यह भी कहा कि स्वस्थ होने के बाद तीन और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं नहीं कह सकती कि लॉकडाउन कब तक चलेगा। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हम हालात की समीक्षा करने के लिये 11 अप्रैल को बैठक (प्रधानमंत्री के साथ एक निर्धारित बैठक) करेंगे। लेकिन यदि लॉकडाउन जारी रहता है तो हम मानवीय दृष्टिकोण से चीजों को देखेंगे ताकि लोग भूख से ना मरें…हमें एक संतुलन कायम रखना होगा।’’बनर्जी ने कहा, ‘‘कल राज्य में इलाजरत लोगों की संख्या 71 थी। आज तीन लोगों को छुट्टी मिल गयी लेकिन 12 नए मामले भी आ गये। पश्चिम बंगाल में फिलहाल कुल 80 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। ’’ राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को आशा कार्यकर्ताओं के लिये ‘‘संधाने’’ नाम का एक मोबाइल ऐप भी शुरू किया। आशा कार्यकर्ता सर्वेक्षण करेंगी और उन इलाकों के बारे में सूचना इस ऐप में अपलोड करेंगी जहां बड़ी संख्या में लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिख रहे होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 711 शिविर स्थापित किये हैं जहां दो लाख प्रवासी मजदूरों एवं राज्य में एक अप्रैल से फंसे लोगों को भोजन मुहैया किया जा रहा। उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक कुल 104 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गयी और 19 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं।

1 thoughts on “बंगाल में 12 और लोग कोरोना संक्रमित, 80 लोगों का इलाज जारी

Leave a Reply to अजय प्रसाद Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *