46 people donated blood in the camp of Veterans Association Club

वेटरेंस एसोसिएसन क्लब के शिविर में 46 लोगों ने किया रक्तदान

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर अंतर्गत सुभाषपल्ली स्थित वेटरेंस एसोसिएशन क्लब की ओर से रविवार को प्रथम वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब की दिवंगत सदस्या आरती दत्ता की स्मृति में आयोजित हुए इस शिविर में महिलाओं व युवाओं समेत कुल 46 लोगों ने रक्तदान किया।

इससे पहले सुबह वेटरेंस एसोसिएसन क्लब के अध्यक्ष आलो सिन्हा, सचिव परिमल साहा व केका सिन्हा समेत अन्य सदस्यों ने दिवंत आरती दत्ता के चित्र पर माल्यदान करते हुए उनके सहयोग को याद किया।

समारोह में  बतौर अतिथि पहुंचे वार्ड सभासद प्रदीप सरकार व राजू गुप्ता समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर क्लब केे सदस्यों के प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की।

क्लब की वरिष्ठ सदस्या मिठु साहा ने कहा कि नयाग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ब्लड बैंक टीम के सदस्यों ने रक्तसंग्रह किया। शिविर के आयोजन में पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती व राजा कामिल्या समेत अन्य सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।

46 people donated blood in the camp of Veterans Association Club

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =