कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44 नये मामले सामने आये हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 331 है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान नौ मरीज संक्रमण मुक्त हुए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले सात दिन में पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस की जांच में 319 लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।