देश में कोरोना से बीते एक दिन में 39 लोगों की मौत, 19,336 हुए ठीक

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के घटते बढ़ते मामलों के बीच बीते 24 घंटे में इस बीमारी से 39 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं इससे 19,336 लोग ठीक हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 204.25 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 31,36,029 टीके लगाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 19,673 नये मामले सामने आये हैं। इसी के साथ ही, देश में इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 4,53,12, 311 हो गयी है। इस दौरान 19,336 लोगों के ठीक होने के साथ स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,49,778 हो गई है।

इस बीच 39 और मरीजों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 526357 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ साप्ताहिक संक्रमण दर 4.88 प्रतिशत हो गयी है, जबकि दैनिक संक्रमण 4.96 फीसदी है। रिकवरी दर 98.48 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 3,96,424 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87,52,07 621 करोड़ लोगों का परीक्षण किए जा चुके हैं।

देश में इस अवधि में 37 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में से जहां 17 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में काेरोना सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस समय देश में 143676 सक्रिय मामले है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 1304 सबसे अधिक कोरोना सक्रिय मामले घटकर 16699 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2054822 हो गयी है। इस महामारी से सात और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में 21359 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान केरल में कोरोना सक्रिय मामले 633 घटकर 15382 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6633610 तक पहुंच गयी है।

इस महामारी से अभी तक राज्य में 70459 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना 416 सक्रिय मामले घटकर 13094 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3489689 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38032 पर स्थिर है। इस बीच महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 176 घटकर 13186 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7884494 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से चार और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148101 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *