खड़गपुर में होगा स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन कर्मियों का 38वां राज्य सम्मेलन

खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन से जुड़े समाज कर्मियों का 38वां राज्य सम्मेलन आगामी 7, 8 और 9 नवंबर को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में आयोजित होगा। यह सम्मेलन गोल बाजार स्थित भारत स्काउट एंड गाइड्स डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर में संपन्न होगा।

आयोजन की घोषणा करते हुए आयोजकों ने बताया कि इस बार का सम्मेलन समाज सेवा और रक्तदान आंदोलन की दिशा तय करने में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा।इस संबंध में आज आयोजित मीडिया सम्मेलन में प्रोफेसर तपन कुमार पाल, पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती तथा सिलीगुड़ी से आए वरिष्ठ समाजसेवी नरेंन बारूरी मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि यह आयोजन खड़गपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से किया जा रहा है, जिसमें फेडरेशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन का सहयोग रहेगा।

सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में राज्य भर से आए प्रतिनिधि भाग लेंगे और रक्तदान आंदोलन को और सशक्त बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श करेंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में रक्तदान की वर्तमान चुनौतियों, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उपायों और सरकारी-गैरसरकारी सहयोग की संभावनाओं पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

सम्मेलन के दौरान कई निर्णायक प्रस्ताव पारित किए जाने की उम्मीद है, जो राज्य में स्वैच्छिक रक्तदान अभियान को नई दिशा दे सकते हैं। आयोजकों ने बताया कि खड़गपुर में होने वाला यह सम्मेलन समाज में जागरूकता बढ़ाने और मानवीय सेवा की भावना को मजबूत करने का अवसर बनेगा।

रक्तदान आंदोलन से जुड़ी नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए कार्यशालाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह भी होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + nineteen =