
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था मेदिनीपुर क्विज केंद्र की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 9 महिलाओं और 5 प्रथम बार रक्तदान करने वालों सहित कुल 34 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में मुख्य शिक्षक अमितेश चौधरी और उनकी बेटी ईशानी चौधरी, शिक्षिका सुतपा बसु और उनके पुत्र मितद्रु बसु, शिक्षक विप्लव पाल और उनकी पत्नी ईशिता हाजरा पाल, शिक्षक श्याम मारिक और उनकी पत्नी रूषा धर मारिक, शिक्षिका बनश्री पड़िया, शिक्षिका दीपांविता घोष, सदस्य भास्कर गांतैत, सागरमय जाना और अन्य शामिल थे।
क्विज केंद्र की ओर से रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए गौतम बसु, प्रसून कुमार पड़िया, अल्पना देवनाथ बसु, स्नेहाशिस चौधरी, अरविंद माईती, अरिंदम दास, सुदीप कुमार खाड़ा, मृत्युंजय सामंत, शुभ्रांशु शेखर सामंत, सौनक साहू, मणिकांचन राय, नरसिंह दास, मनोरंजन माना, मृणाल चक्रवर्ती, अरुणांशु शेखर पड़िया और शुभराज अली खान उपस्थित थे।
रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए वक्ताओं ने कहा कि दुनिया में रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए हमें रक्तदान शिविर को अभियान की तरह लगातार आगे बढ़ते रहना होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।