कोलकाता : बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 59 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 4,062 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा संक्रमण के 3,227 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,09,146 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते 24 घंटे में 2,919 रोगी ठीक हुए हैं, जिसके बाद मरीजों के ठीक होने की दर 86.61 प्रतिशत हो गई, जो सोमवार को 86.55 प्रतिशत थी। बुलेटिन में कहा गया है कि अब भी 23,946 लोग संक्रमित हैं। राज्य में अब तक 46,226 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Shrestha Sharad Samman Awards