मेदिनीपुर नगरपालिका वार्ड 7 के शिविर में 32 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। ग्रीष्मकालीन रक्त की मांग को पूरा करने के लिए 1 जून से पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर नगरपालिका की पहल पर नगरपालिका के विभिन्न वार्डों के काउंसलरों के प्रबंधन में तारीख के अनुसार रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उसी नियम के अनुसार स्थानीय नगरपालिका वार्ड 7 की काउंसिलर सीमा भगत की पहल पर सिपाई बाजार के लॉज में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुछ महिलाओं सहित कुल 32 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व सभासद श्यामल भगत , राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी अपर्णा दास, डॉक्टर कांचन धाड़ा, डॉक्टर संध्या मंडल धाड़ा, डॉक्टर लोह, डॉक्टर श्रीकांत सिन्हा, डॉक्टर माईती, डॉक्टर दीपक दास अधिकारी, डॉक्टर दुर्गेश भट्टाचार्य, प्रोफेसर रवींद्र नाथ दास आदि उपस्थित थे।

रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता जयंतीलाल मुखर्जी, बिप्लब आर्या, सुमन चटर्जी, संबरन सामंत, असीम धार और अन्य लोग भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का संचालन गोलोक गुहा ने किया। रक्त संग्रह मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ब्लड सेंटर के अधिकारियों द्वारा किया गया। शिविर के सफल आयोजन के लिए संबंधित सभी लोगों के प्रति धन्यवाद दिया सभासद सीमा भगत ने आभार व्यक्त किया।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि भौतिक उन्नति के चरम शिखर पर भी विज्ञान आज तक रक्त का विकल्प नहीं ढूंढ पाया है। रक्त का विकल्प रक्त ही है। इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए। गर्मियों में इसकी आवश्यकता और भी बढ़ जाती है। क्योंकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने लगती है। जबकि मांग बढ़ जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − nine =