प्रतीकात्मक फोटो, साभार : गूगल

अलीपुरद्वार : लॉकडाउन लागू होने के बाद से पश्चिम बंगाल में फंसे बिहार के 300 से अधिक प्रवासी मजदूर रविवार को अलीपुरद्वार जिले से बसों से अपने घरों के लिये रवाना हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय कर मजदूरों को घर भेजने के लिये पर्याप्त व्यवस्था की।

बंगाल के कलिम्पोंग जिले में फंसे 368 अन्य मजदूरों को राज्य के विभिन्न जिलों में भेजने के लिये इंतजाम किये जा रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि कलिम्पोंग के जिलाधिकारी ने उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम से 368 मजदूरों को भेजने के लिये 18 बसें मुहैया करने को कहा है। इन लोगों को कूचबिहार, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद भेजा जाएगा।

Shrestha Sharad Samman Awards

4 COMMENTS

  1. इतना इंतजार किये तो थोड़ा सा औऱ रुक जाइये, बहुत जल्द यहां से ट्रेन खुलने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 4 =