बंगाल में टैंकर नुमा गाड़ी से 25 गायों को किया गया बरामद

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी लगातार जारी है। तस्कर विभिन्न माध्यमों से गायों की तस्करी कर रहे हैं। इस बीच पूर्वी मेदिनीपुर के नंदकुमार थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर 25 गायों को बरामद किया है।

इन गायों को एक टैंकर नुमा गाड़ी में ले जाया जा रहा था। गाड़ी को इस प्रकार बनाया गया था कि बाहर से देखने में तेल का टैंकर लग रहा था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नंदकुमार थाने की पुलिस चोमार इलाके में नाका चेकिंग कर रही थी। इस समय तेल टैंकर की गाड़ी वहां से निकलने की कोशिश की, पुलिस ने उसे रोकने के लिए कहा, लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी नहीं रोका और लेकर भागने लगा।

इसके बाद नंदकुमार थाने की पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। पुलिस को आता देख गाड़ी चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने जब मौके पर पहुंची तो देखा कि यह एक तेल टैंकर है, लेकिन तेल टैंकर कुछ इस तरह से बनाया गया था कि इसमें भीतर में गाय को रखा तक सके। टैंकर के अंदर का भाग बंकर की तरह बनाया गया था और उसमें गायें थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 9 =