कोरोना : बंगाल में 2261 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 47 हजार के पार

कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। दिन ब दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कोलकाता जानलेवा वायरस का हॉटस्पाट बना हुआ है। इधर कोरोना के चेन को तोड़ने के लिये राज्य सरकार ने नये सिरे से सप्ताह में दो दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

प्रतीकात्मक फोटो, साभार : गूगल

इस बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना से 35 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 1,182 हो गई, जबकि कोरोना वायरस के 2,261 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 47,030 तक पहुंच गई। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

प्रतीकात्मक फोटो, साभार : गूगल

बुलेटिन में कहा गया कि महानगर में 16 मौतें हुई हैं, जबकि पड़ोसी उत्तर 24 परगना में 13 और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, सोमवार से 1,617 रोगियों को बीमारी से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस अवधि के दौरान कम से कम 13,064 नमूनों की जांच की गई। सरकार इस वायरस से बचाव को ऐतिहात बरत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *