बंगाल में 54 और मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,554 हुई

कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। दिन ब दिन यहां कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 54 और लोगों की मौत के साथ ही यहां महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2059 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया कि रविवार को 2939 नये मरीजों के मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 95,554 हो गई है। वहीं, शनिवार से 1996 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 67,120 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में कोविड-19 के 26,375 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है। इसमें बताया गया कि बीते 24 घंटों के दौरान कम से कम 26,242 नमूनों की जांच की गई। गौरतलब है कि भारत में आज रिकार्ड 64 हजार से ज्यादा नये मामले आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *