
।।आज का राशिफल एवं पंचांग।।
20 मार्च 2025 गुरुवार
मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा लाभ लेकर आएगा। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। आपके काम में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही हैं। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी मिलने से घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपको अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज कामों में आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं।
वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपको किसी प्रकार के जोखिम को लेने से बचना होगा। पिताजी की सेहत की आपको चिंता हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिलने से कठिनाईयां आएंगी। आपको अपने खर्चों को लेकर तनाव बनी रहेगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन उधार लेने से बचना होगा। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है।
मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी अच्छी सोच से कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। काम को लेकर यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आप अपने व्यापार को विदेशों तक ले जाने की कोशिश में सफल रहेंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको एक के बाद खुशखबरी सुनने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी।
कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपकी कार्यकुशलता को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अत्यधिक लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ पर ध्यान नहीं देंगे। यदि परिवार के सदस्यों में कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो आप उसे मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें। आप शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। किसी काम को लेकर आप अति उत्साहित होंगे, तो इससे आपके काम बिगड़ सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी कार्य कुशलता से कोई नया पद मिल सकता है।
सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी भावनाओं पर काबू रखें, क्योंकि आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।
कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने कामों को पूरा करने में काफी मेहनत करनी होगी। किसी से आप आज अपने कामों को लेकर कोई सलाह ना लें। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को कोई नुकसान हो सकता है। आप किसी नई जायदाद के सौदे को फाइनल कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। माताजी की सेहत में कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती हैं। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कुछ नए संपर्क से आपको जोड़ने का आपको मौका मिलेगा। व्यापार में डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है।
वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपने खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान दें। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। जो लोग बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें पदोन्नति मिल सकता है। आपको किसी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। नौकरी में आपको मन मुताबिक काम ना मिलने से थोड़ी तनाव अवश्य रहेगी। कुछ विरोधी आपके कामों में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे। संपत्ति को लेकर कोई लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना है।
धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको अपने किसी करीबी से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। संतान को किसी नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिल बैठकर कुछ पुरानी बातों को लेकर बातचीत करेंगे। आपको किसी मामले को धैर्य और साहस से निपटाने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपके मन में किसी बात को लेकर कलह बनी रहेगी। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।
मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आपने कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन किया, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपका पूजा-पाठ में खूब मन लगेगा। आपको किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई में कुछ ढील दे सकते हैं।
कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा। जीवन साथी से यदि आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी चल रही थी, वह भी दूर होगी और आप उन्हे कहीं घूमाने लेकर जा सकते हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। किसी नए काम में आप अपने पिताजी की राय से आगे बढ़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप अपनी आय और व्यय में तालमेल बनकर चले, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।
मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। ठिकाना नही आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन संतान की कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है, जिस पर आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं दिखानी है। कोई काम करने में यदि आपको समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर हो सकती है।
कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।
।।आज का पंचांग।।
20 मार्च 2025 गुरुवार
हिंदी माह चैत्र
तिथि षष्ठी 02:44:48am
पक्ष कृष्ण
नक्षत्र अनुराधा 11:30:37pm
योग वज्र 06:18:24pm
करण गर 01:43:43pm
करण वणिज 02:44:48am
चन्द्र राशि वृश्चिक
सूर्य राशि मीन
रितु वसंत
आयन उत्तरायण
संवत्सर (पिंगल) कालयुक्त
विक्रम संवत 2081
शक संवत 1946
वाराणसी
सूर्योदय 06:32:07am
सूर्यास्त 06:36:48pm
दिन काल 12:04:40 pm
रात्री काल 11:54:21am
चंद्रास्त 09:51:41am
चंद्रोदय 11:58:25pm
सूर्योदय
लग्न मीन 5°28′, 335°28′
सूर्य नक्षत्र उत्तरभाद्रपदा
चन्द्र नक्षत्र अनुराधा
पद, चरण
नी अनुराधा 10:12:38am
नू अनुराधा 04:52:24pm
ने अनुराधा 11:30:37pm
नो ज्येष्ठा 06:07:07am
आज का दिशा शूल दक्षिण
ज्योतिर्विद रत्न वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 99938 74848
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।